आपने अक्सर ऐसी ख़बरें तो सुनी ही होंगी कि किसी का स्मार्टफोन गरम होकर फट गया. और कई बार आपने अपने मोबाइल में भी ये समस्या महसूस की होगी. जब आपका स्मार्टफोन गरम होता है तो इसे आप साधारण सी समस्या समझ लेते होंगे. लेकिन ये साधरण समस्या नहीं है क्योंकि इसकी वजह से आपका मोबाइल खराब हो सकता है.
क्यों गरम होता है स्मार्टफोन-
बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम और एक साथ कई ऐप चलाने से मोबाइल गरम हो जाता है. क्योंकि ऐसी स्थित में फोन में लगे प्रोसेसर पर ज्यादा काम पड़ जाने के कारण वो गरम हो जाता है जिसे मोबाइल में लगा कूलिंग सिस्टम जल्दी ठंडा नहीं कर पाता है.
कई बार बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर रहे ऐप के कारण स्मार्टफोन का तापमान कम होने में भी समय लग सकता है.
क्या नुकसान होता है फोन के बार-बार गरम होने पर-
बार-बार गरम होने से फोन की काम करने की क्षमता घट जाती है . और धीरे-धीरे करके फोन स्लो हो जाता है और खराब भी हो सकता है. इस कारण से कई बार बैटरी भी गरम होने लगती है और उसके कराब होने की चान्स ज्यादा बढ़ जाते हैं.
कैसे रखें मोबाइल के तापमान पर नज़र-
इसके लिये गूगल प्ले में बहुत से एप मौजूद हैं जैसे डिवाइस थर्मामीटर, सीपीयू टेंपरेचर और स्मार्ट थर्मामीटर. इनकी मदद से आप फोन के तापमान पर नज़र रख सकते हैं.