Ads

Whatsapp Group ➙ ➙ JOIN NOW

TikTok को टक्कर देने वाले Mitron ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया


TikTok को टक्कर देने वाले Mitron ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

Tik Tok को टक्कर देने के मकसद से तैयार किया गया टिक टॉक जैसा ही ऐप Mitron काफी पॉपुलर हो रहा था. लेकिन इसी बीच इसे गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा लिया है.

Mitron App

Tik Tok के जवाब में तैयार किया गया कथित भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप Mitron को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ये ऐप काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन ये डिबेट अभी भी जारी है कि ये ऐप भारत का है या नहीं.,For Latest Updates Jobs, Study Materials and General Information Updates.stay with us avakarnews.in Please share with your frds this Post and,;Friends,this is very popular educational website in Gujarat. We Published daily educational news, New jobs, CCC, Results, Call Letters, Jobs in Gujarat, Bank jobs in Gujarat,Bank Jobs in India, GK, Government yojna,GK Gujarat, Current Affairs, Daily Current Affairs, Latest Study Materials Usefull mobile in our site...

आजतक के रिपोर्टर ने Mitron ऐप के क्रिएटर्स से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि वो अपनी आईडेंटिटी नहीं जाहिर करना चाहते हैं और फिलहाल वो ऐसे ही काम करेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वो अपनी जानकारी पब्लिक करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने इसे स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिसी के वॉयलेशन के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है. गूगल की इस पॉलिसी में कहा गया है कि दूसरे ऐप्स के कॉन्टेंट में बिना बदलाव किए या कुछ ऐड करके अपलोड करना पॉलिसी के खिलाफ है.

कुल मिला कर गूगल की ये पॉलिसी ये कहती है कि कॉपी पेस्ट ऐप - यानी ऐसे ऐप्स जो दूसरे ऐप्स से पूरी तरह मेल खाते हैं और इनके कोड में कोई बदलाव न हो तो उसे कंपनी हटा देती है. लेकिन सवाल ये है कि ये ऐप काफी समय से गूगल प्ले स्टोर पर है, तब ये कदम कंपनी ने क्यों नहीं उठाया.

गौरतलब है कि भारत में एंटी चाइना सेंटिमेंट बन रहा है और इसी क्रम में चीनी ऐप्स और प्रॉडक्ट्स के रिप्लेसमेंट पर लोग ध्यान दे रहे हैं. Mitron ऐप नया तो नहीं है, लेकिन दावा किया गया की ये भारत का है. लेकिन इस दावे में सच्चाई कितनी कह पाना मुश्किल है.

Mitron भारत का है या पाकिस्तान का ये बहस छिड़ी है, वजह है इसका सोर्स कोड..

रिपोर्ट के मुताबिक Mitron ऐप का सोर्स कोड एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी से खरीदा गया है जिसका नाम Qboxus बताया जा रहा है. चूंकि सोर्स कोड को पैसे दे कर खरीदा गया है इसलिए इसे खरीदने वाला डेवेलपर आराम से यूज कर सकता है.

हालांकि एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी स्टार्टअप के सीईओ इरफान शेख ने कहा है कि डेवेलपर इसे जैसे चाहे यूज कर सकते हैं, क्योंकि सोर्स कोड को पैसे दे कर हमसे खरीदा गया है. हालांकि उन्हें ये आपत्ति जताई है कि इसे भारतीय ऐप कहा जाना सही नहीं होगा, क्योंकि इसका सोर्स कोड पाकिस्तानी है.

CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने अब Mitron ऐप को रेड फ्लैग्ड कर दिया है और सस्पेंड कर दिया है. कंपनी ने पॉलिसी के उल्लंघन का हवाला दिया है.

गौरतलब है कि महीने भर से कम में ही Mitron ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनोलड किया जा चुका था. चूंकि इस ऐप को भारतीय बताया जाता रहा, इसलिए जो लोग चीनी ऐप टिक टॉक यूज नहीं करना चाहते थे वो इसे यूज कर रहे थे.

फिलहाल Mitron ऐप की तरफ से इस लेटेस्ट डेवेलपमेंट पर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. हमने इस बारे Mitro ऐप के क्रिएटर्स से बात करने की कोशिश की है. जैसे ही कोई स्टेटमेंट आएगा हम आपको अपडेट करेंगे.
☑️ source aajtak News - TikTokको टक्कर देने वाले Mitron ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया.

Avakar News

AvaKar News

AvaKar News

AvaKar News